Bekhudi ki shayari, bewafa ki shayari
Bekhudi ki shayari
1. मैं रोकर के सारी उम्र गुजार दूं ।
वो मुझे याद रखें या न रखें
उसके लिए खुदा से
दुनिया की खुशियां मांग लूं।
2. तू मिले या ना मिले
तेरी यादों का सहारा है।
मुझे तू जितना कल प्यारा था।
उतना आज भी प्यारा है।
तेरे सहारे से ही
मैंने जीवन गुजारा है।
3. दो दिलो की बात है।
किसी को तो समझना होगा।
मैं समझूं या वो समझे
किसी एक को समझना होगा।
4. मेरी जिंदगी मेरी नहीं
आपकी अमानत है।
सच कहूं तो इस जीवन में
बस तेरी ही चाहत है।
5. तुझे याद करके
ना जीते हैं। ना मरते हैं।
बस अकेले में तेरा नाम लेकर
खुदा से तेरी सलामती की
फरियाद करते हैं।
6. तू कितनी भी दूर चली जाए
पर तेरा दामन ना छोडूंगा।
जब तक मेरे सीने में सांस बाकी है।
तब तक तुझसे मिलने की
आश ना छोडूंगा।
7. मुझे यूं बदनाम ना करो
चर्चित हूं। मैं
प्यार है। तो इजहार करो
दूर बैठी हो। क्यों
8. दिल में हो, दिमाग में हो।
तुम्हें क्या बताएं हम
9. तेरे प्यार ने ऐसा क्या किया।
ना मुझे जीने दिया, ना मरने दिया।
गमों को छुपाता फिरता हूं।
10. मैं हार जाता अपने गमों से
तूने ही आके सहारा दिया है।
मैं तो मर जाता ना जाने कब
तूने ही आके ये जीवन दिया है।
Bekhudi ki shayari, dard bhari shayari, doston ki shayari, shayari in Hindi, kavita in Hindi, lyrics in Hindi, poem in Hindi, bhajan geet
Bekhudi ki shayari, dard bhari shayari, doston ki shayari, shayari in Hindi, kavita in Hindi, lyrics in Hindi, poem in Hindi, bhajan geet
Writer by ajay kumar
Comments
Post a Comment