इक आस तुम्हारी है।
इक आस तुम्हारी है।
विश्वास तुम्हारा है।
ए खाटू वाले बाबा , बस तेरा सहारा है।
जिन से थी। उम्मीदें
वो सारी टूट गई।
अपनों ने छोड़ा है।
सपनों को तोड़ा है।
जब हार गया। बाबा
लड़ लड़ के किस्मत से
अब तुझसे भरोसा है।
तू बाबा मुझे हारने ना देना
एक आस तुम्हारी है।
विश्वास तुम्हारा है
ए खाटू वाले बाबा, बस तेरा सहारा है।
Comments
Post a Comment