hare ka sahara khatu shyam hamara

खाटू वाले वाह क्या बात
तूने सर पर रख दिया हाथ
मुझे और कछु ना भावे जी
तेरे दर्शन को बार बार मैं आवा जी
मेरी अर्जी में क्या कमी रह गई बाबा 

जो अभी तक तूने ना सुनी
 क्या कोई खता हो गई है। श्याम
जो मेरी प्रार्थना अभी तक
ना सुनी श्याम

हारे का सहारा कहलाने वाले बाबा श्याम
अब तो मेरी भी लाज रख लो 
तेरा भक्त हूं। बाबा जन्म जन्म का
मुझे भी अपनी शरण में ले लो बाबा श्याम

मैं भी जपता रहूं , बस एक ही नाम
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम, जय श्री श्याम, जय श्री श्याम
प्रेम से बोलो जय श्री श्याम ,जय श्री श्याम

Comments

Popular posts from this blog

Kavita Korona virus par

Ek Kavita bezubaan billi ki, kavita in Hindi

सूर्यपुत्र शनिदेव महाराज कहते हैं।, शनि देव महाराज का भजन